Tuesday, November 13, 2018

VIDEO: पटना में गोली लगने से एक युवक घायल

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के जय हिंद गली में बीती रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल युवक का नाम मुहम्मद बैगन है. पुलिस जांच में पता चला है कि बदमाशों के निशाने पर उपेंद्र कुमार थे. बदमाश उपेन्द्र को ही गोली मारने के लिए आए थे, लेकिन गोली चलने के दौरान वे छुप गए, जिससे गोली दरवाजे में लग गई. वहीं, दूसरी गोली गली से गुजर रहे मुहम्मद बैगन नामक युवक को लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि उपेंद्र का पिछले हफ्ते मोहम्मद सोनू नामक युवक से विवाद हुआ था.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2z6Z5pN

0 comments: