
राजधानी रांची के डोरंडा स्थित जैप वन ग्राउंड में इप्सोवा द्वारा आयोजित दीपावली मेला इनदिनों लोगों के लिए खास आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. गुरुवार को इस मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का डीजीपी डीके पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोगों ने लुत्फ उठाया. राजस्थानी नृत्य संगीत के साथ कठपुतली नाच लोगों को खूब भाया. इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि इस मेले के माध्यम से झारखंड की संस्कृति-सभ्यता को निखारने का मौका मिलता है. वहीं कलाकारों को भी इसके माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2AHAusT
0 comments: