Friday, November 16, 2018

VIDEO: छापा मारने गई दिल्ली पुुलिस की टीम पर जानलेवा हमला

दिल्ली के रणहौला इलाके में गुरूवार को छापेमारी करने पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम पर अवैध शराब कारोबारियों ने जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस टीम पर हुए हमले से संबंधित एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच है. आरोप है कि पुलिस टीम पर उक्त हमला शराब का अवैध धंधा करने वालों ने कराया है. हालांकि हैरत की बात यह है कि छापा मारने गई टीम ने हमले के लिए लोकल पुलिस पर अपना शक जताया है. जख्मी पुलिस वालों ने दावा किया कि वो इलाके में अवैध तरीके से चलाए जा रहे सट्टे और शराब के अड्डे पर रेड करने गए थे तभी अवैध धंधा करने वालों ने वहां पथराव शुरू कर दिया और उन पर डंडों से भी हमला किया गया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2DmmI0u

Related Posts:

0 comments: