Tuesday, November 20, 2018

VIDEO-बोटिंग के दौरान हुआ ऐसा हादसा जिसे देखकर आपका दिल सहम जाएगा

आंध्र प्रदेश के अमरावती में पावरबोटिंग रेस के दौरान दो पावरबोट के टकराने से हादसा हो गया. जिसकी वजह से एक बोट पानी में पलट गई. इस रेस को अबू धाबी टीम से खेल रहे अमेरिका के खिलाड़ी ने जीत लिया . लेकिन जब रेस शुरू हुई तो इसे जीतने के सबसे बड़े दावेदार फ़िलीप माने जा रहे थे. शुरुआती दौर में ही एक मोड़ पर उनकी पावरबोट बेकाबू हो कर साथ दौड़ रही बोट से टकरा गई और पलट गई. इस रेस के दौरान बीच बीच में तमाम बड़े नाम बाहर होते गए. रेस से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में खिताब बचाने के लिए उतरे ऐलेक्स करेला भी थे जिनकी बोट में गड़बड़ी आ गई. देखें वीडियो.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2QV6a3F

Related Posts:

0 comments: