Thursday, November 22, 2018

VIDEO: पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गए तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के बसीखुर्द मोड़ पर बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एक जबरदस्त मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश दबोच लिए गए. पुलिस की घेराबन्दी में पकड़े गए तीनों बदमाशों के पास से पुलिस ने एक बाइक, दो तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस समेत 5 हज़ार रुपए कैश बरामद किया है. तीनों बदमाशों की शिनाख्त क्रमशः राकेश, नौबहार और वाकेश के रूप में हुई है, जो बेहद ही शातिर किस्म के बदमाश हैं. पुलिस के मुताबित तीनों बदमाशों का एक लम्बा आपराधिक रिकॉर्ड है. फिलहाल, पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों शातिर बदमाशों से जेल भेज दिया है. थाना बुढ़ाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ के बाद तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी पर एसएसपी सुधीर कुमार ने कहा कि तीनों बहुत ही शातिर किस्म के चोर है, जिन्होंने पूछताछ में कई चोरी की घटनाओं और अपने साथियो के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी निशानदेही पर अन्य बदमाशों की जल्द गिरफ़्तारी कर ली जाएगी.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2FBPsVN

0 comments: