Monday, November 19, 2018

VIDEO: अज्ञात वाहन ने यूपी पुलिस कांस्टेबल को कुचला, मौके पर ही मौत

भदोही जिले में रविवार को यूपी पुलिस के एक सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल सिपाही को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. क्यूआरटी वैन के चालक सिपाही की मौत किसी अज्ञात चार पहिया वाहन के टक्कर मारने से हुई है. हादसा ज्ञानपुर कोतवाली इलाके के सिंहपुर में हुआ, जहां टॉयलेट के लिए सड़क किनारे खड़े मृतक सिपाही सतीश यादव को तेज रफ़्तार वाहन ने कुचल दिया. साथी सिपाही जब तक कुछ समझ पाते तब तक चार पहिया वाहन वहां से निकल चुकी थी. साथी सिपाही गंभीर रूप से घायल सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही सिपाही की मौत हो गई. मृतक सिपाही चंदौली जिले के भरवारी गांव का निवासी है. फिलहाल, पुलिस ने सिपाही के परिजनों को परिजनों को मामले की सूचना दे दी है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2DLX1HW

Related Posts:

0 comments: