Wednesday, November 28, 2018

VIDEO: नवादा में शॉर्ट सर्किट वजह से दुकान में लगी आग

नवादा में शॉर्ट सर्किट वजह से एक रूई की दुकान में आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने नवादा दमकल को सूचना दिया परंतु आगलगी के घंटों बाद तक दमकल नहीं पहुंचा. आग पर काबू पाने के लिए हिसुआ प्रशासन समेत स्थानीय लोग मशक्कत कर रहे हैं. घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ बाजार स्थित गायत्री मन्दिर के पास की है. बताया जा रहा है कि यह दुकान अंदर बाजार निवासी बिट्टू प्रसाद की है. (अनिल विशाल की रिपोर्ट)

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2r4QShE

Related Posts:

0 comments: