Thursday, November 29, 2018

VIDEO: गूगल एनालिटिक्‍स में काम करेंगी बोकारो की दीक्षा सोनल

झारखंड के बोकारो की रहने वाली दीक्षा सोनल का चयन गूगल एनालिटिक्स टीम में एनालिटिकल लीड के पद पर हुआ है. इसका श्रेय दीक्षा ने अपने माता पिता के साथ अपने गुरुजनों को दिया. वहीं माता पिता भी अपनी बेटी की उपलब्धि पर काफी खुश है.यह चयन 20 नवंबर 2018 को किया गया है. दीक्षा सोनल बोकारो के डीपीएस स्कूल से वर्ष 2009 में मैट्रिक और वर्ष 2011 में प्लस टू पास किया है. वहीं 2015 में मणिपाल से इंजीनियरिंग पास की और बैंगलोर के फ्राकटेल एनालिसिस में 2015 से 2018 तक जॉब किया. इसके बाद आईएसबी हैदराबाद में एमबीए की पढ़ाई कर रही थी. उसी बीच कैंपस सेलेक्शन में 1600 सौ बच्चों में 5 बच्चों का चयन हुआ. जिसमें बोकारो की दीक्षा सोनल का भी चयन हुआ. बता दें कि दीक्षा सोनल झारखंड से अकेली लड़की है जिसका चयन गूगल एनालिटिक्स में हुआ है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2FMu806

0 comments: