Thursday, November 8, 2018

VIDEO: सीएम पुत्र ललित दास ने बांटी गरीब बच्चों में मिठाई और पटाखे

जमशेदपुर बाराद्वारी के देवनगर गांधी आश्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के पुत्र ललित दास ने मंगलवार को गरीब बच्चों के बीच मिठाईयां, दीपावली के दिये एवं पटाखों का वितरण किया. उन्होंने अपनी संस्था लोक समर्पण के बैनर तले गरीब बच्चों में यह सामग्री वितरित की. इस मौके पर गांधी आश्रम के मुखिया एवं कई गणमाण्य लोग मौजूद रहे. आश्रम के लोगों ने उनका फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके बाद गरीब बच्चों के बीच दीपावली सामग्री उन्होंने अपने हाथों से वितरण की. ललित दास ने कई घरों में दीया जला कर दीपावली की शुभकामनाएं प्रदेशवासियों को दी. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी गरीब बच्चे को उनके माता पिता पढ़ा नहीं सक रहे तो उनकी संस्था उन गरीब बच्चों को पढ़ाने में पूरा सहयोग करेगी. खास कर गरीब बच्चियों को उनकी संस्था पढ़ाई में हर संभव मदद करेंगी ताकि हमारे प्रदेश के बच्चे और बच्चियां शिक्षा से अछूते नहीं रहें.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2SPOsA7

Related Posts:

0 comments: