Sunday, November 18, 2018

VIDEO- छेड़खानी से परेशान छात्रा ने मनचलों को सरेआम पीटा

उत्तर प्रदेश के एटा में एक स्कूली छात्रा ने दो लोगों की सरेआम जमकर पिटाई की. आरोप है कि इन दोनों ने स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी लेकिन जब छात्रा ने शोर मचाया तो वहां मौजूद लोगों ने आरोपियों को पकड़ लिया. इसके बाद छात्रा ने आरोपियों की पिटाई शुरू कर दी. हालांकि आरोपी रोते हुए माफी मांगते रहे लेकिन भड़की हुई छात्रा ने उनपर चप्पलों की बरसात कर दी. इस दौरान आस पास खड़े गांव वालों ने भी छात्रा का खुलकर साथ दिया. खबर के मुताबिक छात्रा के गांव के ही रहने वाले दोनों आरोपियों ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी।. दोनों आरोपियों की पिटाई के बाद मामला थाने में दर्ज किया गया. लिस अधिकारी ने दावा किया कि लड़कियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की टीम पूरी तरह सतर्क है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2DrZeHy

Related Posts:

0 comments: