Monday, November 12, 2018

वायरल VIDEO: पुलिस वैन के सामने से बाइकर्स गैंग ने युवक से छीना मोबाइल

कानपुर जिले में चोरों और लुटेरों के हौंसले कितने बुलंद हैं, इसकी एक बानगी रविवार को किदवई नगर थाना क्षेत्र में देखने को मिली, जब ठीक थाने के सामने बाइक सवार बदमाशों ने एक मेडिकल कॉलेज कर्मी के हाथ से मोबाइल हैंडसेट लूटकर फरार हो गए. हालांकि लूट की पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. हैरत की बात यह है कि लूट की वारदात वहां हुई, जहां 24 घण्टे पुलिस थाने की जीप खड़ी रहती है, बावजूद इसके लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं किया. कानपुर में पुलिस का इकबाल इतना खत्म हो चुका है कि लुटेरों ने महज 30 मिनट बाद बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी में एक बार फिर मोबाइल लूट को अंजाम दिया. बताया जाता है पिछले 3 दिनों में लुटेरे कानपुर दक्षिण में 4 मोबाइल समेत 2 चेन लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2RJBjac

Related Posts:

0 comments: