
मऊ जिले के परदहा ब्लाक क्षेत्र में पटाखे की चिंगारी से एक ही परिवार की चार रिहायशी मंडई धू-धू कर जल गई. साथ ही मंडई में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया है. इस हादसे में परिवार का लाखों का नुकसान हो गया. हादसा बगली पिजड़ा गांव में हुआ. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात्रि में महेन्द्र चौहान का परिवार दिपावली त्योहार को मना कर अपने रिहायशी मंडई में सोने के लिए चला गया. तभी अचानक ही पटाखों की तेज आवाज हुई और इसी बीच पटाखें से निकली एक चिंगारी मंडई पर आ गिरी. जिसके बाद मंडई में आग लग गई और चारों तरफ फैल गई. आनन फानन में घर के सदस्यों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सारा रिहायशी सामान जलकर खाक हो गया.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2z12ztT
0 comments: