
एटा जिले में रविवार को भागवत कथा में कंस वध के गोली चलने से एक किशोर की मौत हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, भागवत कथा में कंस वध लीला के आयोजन के समय लाइसेंसी बंदूक से चली गोली वहां मौजूद एक 14 वर्षीय किशोर प्रदीप को जा लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसा थाना जसरथपुर के भदुइया मठगांव में हुआ, जहां कंस वध लीला के दौरान जुगेन्द्र नामक युवक लाइसेंसी बंदूक लेकर पहुंचा और उसने कंस वध के लिए गोली चला दी, जो छिटककर वहां खड़े किशोर को लग गई. हालांकि ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने गोली चलाने वाले युवक को बंधक बना लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घटना की जांच में जुट गई है. वहीं, घटना के बाद से भागवत कथा आयोजक फरार है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2KgdC71
0 comments: