Wednesday, November 28, 2018

VIDEO: कैमूर में सड़क हादसा में युवक की मौत

कैमूर में सड़क हादसा में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.घटना एनएच-2 कुदरा के खुरमाबाद की है.बताया जा रहा है कि मृतक दुर्गावती के करनपुरा का रहने वाले था. मृतक मधेसर तिवारी शिप्ला कम्पनी में एम आर का काम करता था. वह फिल्ड से घर जा रहे था. तभी एक ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.(प्रमोद की रिपोर्ट)

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2r4R1Se

Related Posts:

0 comments: