Sunday, November 11, 2018

VIDEO: डालटनगंज में छठ पूजा के लिए लायंस क्लब ने खोला विशेष बाजार

डालटनगंज में छठ पुजा को लेकर लायंस क्लब द्वारा विशेष बाजार की व्यवस्था की गई है. डालटनगंज के शिवाजी मैदान में बाजार की व्यवस्था की गई है जिसका उद्घाटन मेदिनीनगर नगर की मेयर अरुणा शंकर ने किया. दरअसल मेदिनीनगर बाजार में काफी भीड होने की वजह से पूजा के सामानों की बिक्री को लेकर यह बाजार खोला गया है. इसमें सभी पूजा के सामग्री की बिक्री की जाएगी. नि:शुल्क बाजार होने की वजह छोटे व्यवसायियों को इसका फायदा मिलेगा. मौके पर मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि ग्रामीण इलाके से आये फल बेचने वाले व्यवसायियों को ज्यादा फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि छठ हमारे प्रांत का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और धार्मिक पर्व है. इसको बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे. इसी कारण से हम इस बाजार में किसी से शुल्क नहीं ले रहे, जिससे खरीदारों को राहत मिले.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2DxIIXe

0 comments: