
झारखंडी संस्कृति का प्रतिक सोहराय जतरा त्यौहार रामगढ जिले के विभिन्न जगहों पर धूम-धाम से मनाया गया. इस त्यौहार में कई जगहों पर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री सह रामगढ विधायक चन्द्र प्रकाश चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने कहा कि “यह संस्कृति और प्रकृति का त्यौहार है, इसमें लक्ष्मी जी की पूजा के नाम पर हम लोग बड़ाखुट्टा का पूजा करते हैं. गाय, काडा और जानवरों का भी पूजा होती है क्योंकि उन्हीं की बदौलत हम लोग खेती करके आगे बढ़ते हैं ". उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से हमलोगो को अपनी पुरानी संस्कृति और कल्चर को बचाते हुए उसे आगे बढ़ाने का भी हमें प्रयास करना है, जिसके लिए हम आयोजन समिति को बधाई देते हैं. सोहराय जतरा त्यौहार के मौके पर रामगढ़ के कई गावों के ग्रामीण देर रात तक जश्न में जुटे रहे. इसमें महिला, पुरुष, बच्चे एवं बूढ़े भी शामिल थे. इस त्यौहार के माध्यम से हम लोग उत्साह को और ऊर्जा देते हैं ताकि आने वाले समय में हम लोग और ऊर्जा के साथ काम कर सके और आगे बढ़ने का संकल्प ले सकें.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2RO69ie
0 comments: