
झारखंड के चतरा जिले के दक्षिणी वन प्रमंडल के टंडवा वन क्षेत्र में जंगली हाथियों ने डेरा जमा लिया है. जंगली हाथियों के कारण गांव के लोग मौत के साये में जीने के लिए विवश है. गांव के लोगों ने रात में हाथियों की निगरानी के लिए टीमें बनाई है, ताकि ग्रामीणों को आपात स्थिति की चेतावनी दी जा सके. इसके बावजूद भी हाथी गांव में आ रहे हैं. हाथियों के झुंडों के हिंसक होने के बाद ग्रामीण आग जलाकर उन्हें भगाने का प्रयास कर रहे हैं. टंडवा प्रखंड के गोंदा, राहम, देवलगड्डा और मिश्रौल गांव में जंगली हाथी घूम रहे हैं. वन विभाग भी हाथियों को भगाने के लिए पटाखा और आग जला रहा है. गौरतलब है कि टंडवा प्रखंड के मांडर गांव में हाथियों ने एक युवक को कुचल कर मार डाला था.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2qwPMLr
0 comments: