
बिहार-झारखंड में मनाए जाने वाले महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान रविवार को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ. इसमें दूसरा दिन यानी सोमवार को खरना पूजा भी संपन्न हो गई. वहीं अब सूर्य को अर्घ्य देने की बारी है. पहला अर्घ्य मंगलवार की शाम अस्ताचल सूर्य को दिया जाएगा. इसके बाद चौथे यानि आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह महापर्व समाप्त हो जाएगा. इसी क्रम में मंगलवार को पहले अर्घ्य को लेकर झारखंड के कोयलांचल धनबाद में भी छठ घाट सज-धज कर तैयार हो गए हैं. छठ व्रतियों का छठ घाट पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. सूप और दौरा से घाट सजने लगे हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2QEuDdt
0 comments: