Tuesday, November 13, 2018

VIDEO- मधुबनी: अपने ही अपहरण की साज़िश रच लड़के ने दस लाख की फिरौती मांगी

बिहार के मधुबनी ज़िले में एक युवक का अपहरण कर अप​हरणकर्ताओं ने दस लाख की फिरौती मांगी तो लड़के के परिवार में डर और सदमा फैल गया था. अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के लिए फोन अगवा किए गए लड़के के फोन से ही की थी. इसके साथ ही, अगवा किए गए लड़के के परिवार से कहा गया कि फिरौती की रकम नेपाल के एक गांव में पहुंचाई जाए. किसी तरह जब पीड़ित परिवार ने पूरा मामला पुलिस के सामने रखा तब शुरू हुई तफ्तीश और सामने आई एक चौंकाने वाली कहानी. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2zMrSzv

Related Posts:

0 comments: