
लौहनगरी जमशेदपुर में छठ ती छटा देखते ही बन रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के पुत्र ललित दास ने सिदगोड़ा के ग्वाला बस्ती बाबुडीह घाट की साफ सफाई की. उन्होंने घाट पर झाड़ू लगा कर पूरे घाट की साफ सफाई की. साथ ही उन्होंने लोगों से भी बढ़ चढ़ कर शहर के घाटों की साफ सफाई करने का आग्रह किया. छठ पर्व में साफ सफाई का काफी महत्व माना जाता है. जिसको लेकर शहर के सभी घाटों की साफ सफाई लगभग पुरी हो गई है लोकआस्था के महा पर्व के दूसरे दिन पूरा शहर छठ पूजा के छठी मे रंग चुका है. जहां सभी लोग महा पर्व छठ कि तैयारी मे लगे हुए है. वहीं झाखंण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के पुत्र ललित दास अपने संस्था के द्वारा बाबूडीह छठ घाट स्थिल बस्ती में छठ पर्व कर रही व्रतियों के बीच 200 सूप और पूजा सामग्री वितरण किया.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PtKE9x
0 comments: