
बिहार के रोहतास जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. बरहरी इलाके में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. साथ ही साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया है, लेकिन विवाहिता के मायके वाले की तत्परता के कारण शव को बरामद कर लिया गया. बताया जाता है कि पहले से दहेज को लेकर विवाद चल रहा था. इसी महीने 16 नवंबर को विवाहिता अपने ससुराल गई थी. महज तीन दिन बाद मंगलवार को उसकी हत्या कर दी गई. इस संबंध में 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2KmvVr9
0 comments: