जब भी हमें पेपर पर लिखे हुए किसी टेक्स्ट को फोन में कॉपी करना होता है तो आप क्या करते हैं. आमतौर पर हम फोटो खींच लेते हैं या फिर देख कर फोन में खुद लिखते हैं. मगर गूगल पर एक ऐसा फीचर मौजूद है, जिससे किसी भी टेक्स्ट को फोन में हुबहू लिख सकते हैं. बता दें कि गूगल Lens फीचर से किसी भी टेक्स्ट को कॉपी किया जा सकता है साथ ही इसमें ट्रांसलेशन का भी ऑप्शन दिया गया है. तो हैक्स क्वीन की इस वीडियो में देखें कि कैसे इसे आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2qY3wPl
0 comments: