
झारखंड सरकार ने कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. जिसके तहत रामकृष्ण मिशन विश्वविद्यालय 150 सीटों पर कृषि शिक्षा में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई कराएगा. इस सिलसिले में मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के कुलपति और राज्य के कृषि निदेशक के बीच एमओयू हुआ. सरकार हर वर्ष रामकृष्ण मिशन को तीन करोड़ 94 लाख का ग्रांट देगी. जुलाई 2019 से पढ़ाई शुरू होगी. कृषि विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने बताया कि कृषि के सात तरह के कोर्स होंगे, जिसमें कई इंटिग्रेटेड कोर्स अपने आप में यूनिक होंगे. कृषि सचिव ने कहा कि आने वाले दिनों में बीएयू में भी कृषि के इंटिग्रेटेड कोर्स को शुरू किया जाएगा.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2KgEP9P
0 comments: