
पलामू के डाल्टनगंज पुलिस स्टेडियम में आज लगने वाली सीएम की जन चौपाल को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास कई योजनाओं के लाभुकों से मुलाकात करने के साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. पुलिस स्टेडियम में पंडाल का निर्माण भी हो चुका है. कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी देते हुए जिले के डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. चौपाल कार्यक्रम के तहत कई लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा जबकि कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा. इधर सुरक्षा के इंतजाम को लेकर भी पुलिसकर्मी तैयारी कर रहे हैं. डाल्टेनगंज शहर थाना प्रभारी आनंद मिश्रा का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह का प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस पूरी तरह से तैयार है. (पलामू से नीलकमल मेहरा की रिपोर्ट)
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Pz1Uu2
0 comments: