
नोएडा के थाना फेज 3 के छिजारसी कॉलोनी में रविवार को एक 55 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हमलाकर निर्मम हत्या कर दी गई. देर शाम हुए हमले में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई और हत्यारे आसानी मौके से फरार हो गए. मृतक बुजुर्ग की शिनाख्त मुरारी के रूप में हुई है. मृतक बुजुर्ग के रिश्तेदारों का कहना है कि हत्या के पीछे पारिवारिक कलह हो सकता है. हालांकि मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस अभी मुरारी के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है और उनकी तहरीर के बाद आगे की कार्यवाही करेगी. फ़िलहाल, पुलिस में मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की शुरूआती तफ्तीश कर रही है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2F4nylc
0 comments: