Sunday, November 25, 2018

VIDEO : बिना ब्रेक व सीट वाली साइकिल से यात्रा कर 33 राज्यों में दिया स्वच्छता का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत का सपना साकार करने के लिए चाहे सरकारी संस्थान हो अथवा गैर सरकारी संस्थान या स्वयंसेवी संस्थाएं, हर कोई अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रहा है.देश का हर व्यक्ति सोच रहा है कि इसमें मैं किस रूप में योगदान करूं. इन्हीं में एक ऐसा भी शख्स है जो बिना ब्रेक और बिना सीटों वाली साइकिल के सहारे पूरे देश के 33 राज्यों में घूम-घूमकर स्वच्छता का संदेश देने निकला है. अपने पांच महीनों की इस अनोखे संदेश यात्रा के समापन के दौरान देवेंद्रनाथ बेरा झारखंड के विभिन्न शहरों से होता हुआ लौहनगरी जमशेदपुर पहुंचा. उसने जिला मुख्यालय परिसर में इस साइकिल से करतब दिखाए. देवेंद्र पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले का रहने वाला है. वह इस अनूठी पहल के साथ 17 जून 2018 को मिदनापुर से निकला हुआ है. बतौर देवेंद्रनाथ उन्हें सभी राज्यों में उचित सम्मान मिला और उनके प्रयासों की सराहना की गई.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2S8qH51

0 comments: