Wednesday, November 7, 2018

VIDEO: पूर्णिया में सड़क हादसा, बाइक सवार 2 युवकों की मौत

पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को दोनों गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.जबकि घटना के बाद पिकअप लेकर ड्राईवर फरार हो गया.घटना सदर थाना के बेलौरी बायपास की है.प्रत्यक्षदर्शी भीम कुमार शर्मा ने बताया कि कटिहार के हथियादिरा निवासी मो0 आलमगीर और हजरत अली बाइक से पूर्णिया आ रहा था. दोनों युवक मोबाइल का काम करता था. बेलौरी बायपास में ओवरटेक के दौरान बाइक पिकअप वान से टकरा गई. उस समय बाइक काफी तेज गति से चल रही थी.(कुमार प्रवीण की रिपोर्ट)

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2F6WAta

0 comments: