Thursday, November 15, 2018

छठ के मौके पर अनोखी पहल, हरियाली के लिए बांटे पेड़

नहाए खाए के साथ शुरू हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ बुधवार तड़के उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. वहीं, इस अवसर पर बिहार के कटिहार में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने एक अनोखी पहल की. हरियाली का संदेश देने के लिए विधान पार्षद ने पेड़ का वितरण किया. मिरचाईबाड़ी स्थित अपने आवास के पास विधान पार्षद ने छठ वर्तियों और उनके परिजनों के बीच पेड़ बांट कर लोगों से समाज में हरियाली कायम करने की अपील की. पर्यावरण के संतुलन के दिशा में विधान पार्षद द्वारा किए गए इस पहल की लोगों ने भी खूब तारीफ की.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2TgdRD2

0 comments: