Thursday, November 22, 2018

रेलवे क्वारटर्स के निर्माण में लगी बाल श्रमिक की मिक्सर में फंस जाने से मौत

चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामद ने बताया कि रेलवे कॉलोनी में चाहरदिवारी निर्माण में 12 साल की पालो सामड भी कार्य कर रही थी. मिक्सर मशीन को चलाने वाला ऑपरेटर मौके पर मौजूद नहीं था. पालो ही मिक्सर मशीन चला रही थी जबकि उसे मिक्सर मशीन चलाने का अनुभव नहीं था. इसी दौरान उसका दुपट्टा मशीन में फंसा और वह भी फंस गई और उसक मौत हो गई.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2qY3erI

Related Posts:

0 comments: