
चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामद ने बताया कि रेलवे कॉलोनी में चाहरदिवारी निर्माण में 12 साल की पालो सामड भी कार्य कर रही थी. मिक्सर मशीन को चलाने वाला ऑपरेटर मौके पर मौजूद नहीं था. पालो ही मिक्सर मशीन चला रही थी जबकि उसे मिक्सर मशीन चलाने का अनुभव नहीं था. इसी दौरान उसका दुपट्टा मशीन में फंसा और वह भी फंस गई और उसक मौत हो गई.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2qY3erI
0 comments: