
बुलंदशहर में ग्रेटर नोएडा के एक युवक का उसी की कार में बुरी तरह से क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है. युवक की पहचान ग्रेटर नोएडा के सिरसा में रहने वाले अशोक के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि मंगलवार को अशोक अपने घर से सामान लेने के लिए कार में सवार होकर सिकंदराबाद गया था लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा. बुधवार सुबह परिजनों को खुर्जा पुलिस ने उसकी हत्या की सूचना दी. मृतक के शरीर पर गोलियों व चाकू से गोदने के निशान मिले हैं. परिजनों ने अशोक की हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जांच शुरू कर दी है. मृतक की लग्जरी कार में उसका ड्राइविंग लाइसेंस, पैसे जैसे सामान भी पुलिस ने बरामद किए. फिलहाल 2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. (रिपोर्ट- सैय्यद अली शरर)
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Negr8B
0 comments: