
कानपुर जिले में रामलीला के नाम पर इस दफा बार बालाओं को आयटम नंबर डांस परोसे जा रहे हैं. जी हां, कुछ ऐसा ही नजारा है सेंट्रल पार्क स्थित रामलीला का है, जिसका आयोजन शास्त्री नगर रामलीला कमेटी के सर्वेश शुक्ला ने कराया था. हालत यह है कि रात में रामलीला देखने पहुंचने वालों लोगों को रामलीला की जगह बार बालाओं का डांस देखना पड़ रहा है. दिलचस्प बात यह है कि यह सारा घटनाक्रम पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है, लेकिन काकादेव पुलिस तमाशबीन बनी हुई है. यही नहीं. पूरे मामले पर पुलिस के आलाधिकारी भी आंखों में पट्टी बांधे हुए है जबकि यह दावा किया गया था कि इस बार रामलीला में कहीं पर भी बार बालाओं के डांस नहीं होंगे.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2NIiYbb
0 comments: