
यूपी को भगवा रंग में रंगने वाली योगी सरकार की नजर अब ताजमहल के पूर्वी गेट पर है. इस रास्ते पर जगह-जगह भगवा रंग की पेंटिंग करा दी गयी है. शहर को सुंदर बनाने की लिए दीवारों पर हर जगह पेंटिंग की गयी, लेकिन जब ताज के रास्ते पर भगवा रंग चढ़ा तो लोग वीडियो बनाकर वायरल करने लगे. सोशल मीडिया पर ताज के पूर्वी गेट के रास्ते पर की गयी पेंटिंग छायी रही. बीजेपी ने इसे शहर को सुंदर बनाने की दिशा में प्रयास बताया है. पेंटिंग में भगवा रंग के बीच सफेद रंग से विभिन्न तस्वीरें उकेरी गयी हैं. इसमें ताजमहल की आकृति भी शामिल है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2zM0Yct
0 comments: