
बुलन्दशहर जिले में मंगलवार को एक युवती ने एक फौजी ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक शादी का वादा करके आरोपी फौजी ने उसके साथ संबंध बनाए और उस दौरान बनाए एक आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है. जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर रही पीडि़ता का कहना है कि जब आरोपी फौजी के खिलाफ थाने पहुंची तो पुलिस ने मामला दर्ज करने के बजाय उसे थाने से भगा दिया, लेकिन जब पूरा मामला कैमरे में रिकॉर्ड हो गया तो पुलिस के आला अधिकारियों के दखल के बाद फौजी के खिलाफ रेप व आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया. आरोपी फौजी की पहचनान गगन चौधरी के रूप में हुई है, जो अभी मौके से फरार है और मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अब उसकी तलाश में जुट गई है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2yvmXTG
0 comments: