Thursday, October 25, 2018

VIDEO: दरभंगा में भूमि विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

दरभंगा में भूमि विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताक्ष कर रही है.घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव की है. बताया जा रहा है कि सुनील सिंह को बीती रात भूमि विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई.मृतक के भाई रवि सिंह ने बताया कि वह अपने भाई के साथ लाइन होटल पर खाना खाने जा रहा था. उसी वक्त गथरु यादव के चार बेटे सहित आधा दर्जन लोगों रोक कर बाते करने लगे. तभी अचानक गथरु यादव का बेटा प्रभास पीछे आकर हमारे भाई पर गोली चला दी. आगे उसने बताया कि उसके भाई की हत्या के पीछे भूमि विवाद है.(विपिन की रिपोर्ट)

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2OMrR9k

0 comments: