
पाकुड़ में नक्सलियों और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अपना निशाना सटीक करने की कोशिशों में जुटी हैं. पुलिसकर्मियों के निशाने को बेहतर करने के लिए एक हजार से ज्यादा अधिकारियों और जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. झारखंड के पाकुड़ की सीमा रेखा तीन जिलों और बंगाल से सटी हुई है, जिसके कारण यहां अपराधी, आतंकी और नक्सली हलचल हमेशा रहती है. नक्सली दुकमा, पाकुड़ होते हुए गोड्डा तक जाते हैं. पाकुड़ एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि पुलिस हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहे, इसके लिए पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए जवानों को बंदूक से सटीक निशाने लगाने का अभ्यास कराया जा रहा है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PXwOZa
0 comments: