
झारखंड में हजारीबाग जिले के बड़ा बाजार थाना में बीते गुरुवार को प्रॉपर्टी दिखाकर ठगी करने का बड़ा मामला सामने आया. बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के सरदार चौक निवासी पुण्य प्रकाश गुप्ता पर कई लोगों से अपने मकान का एग्रीमेंट कर करोड़ों रुपए की ठगी करने का आरोप है. पीड़ित लोगों का कहना है कि प्रॉपर्टी दिखाकर बेचने के नाम पर कई लोगों से एग्रीमेंट किया और सबसे अग्रीम के रूप में मोटी रकम ले ली. जब कई दिनों तक लोगों को गुप्ता ने मकान रजिस्ट्री नहीं किया तब लोगों ने शहर से दूर आर्या नगर से पकड़कर बड़ा बाजार थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बता दे कि शहर के बीचोबीच आरोपी गुप्ता का बेशकीमती मकान है. यही वजह है कि हर लोग उसके जालसाजी में फंसते चले गए.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NnP4Jd
0 comments: