Tuesday, October 30, 2018

VIDEO: वैशाली में पुलिसकर्मी की डूबने से मौत

वैशाली में पोखर में डूबने से एक पुलिसकर्मी (चौकीदार) की मौत हो गई. मामला महनार थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहै है कि चौकीदार अरविंद पासवान महनार थाने में तैनात था. वह इशाकपुर में कपड़े की धुलाई कराने गया. जहां चौकीदार की पैर फिसल गई और वह पोखर के गहरे पानी में डूब गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.(राजीव मोहन की रिपोर्ट)

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2qisJUs

Related Posts:

0 comments: