Friday, October 19, 2018

VIDEO-गरीबी को मात देकर पाकिस्‍तान के नये स्‍टार बने अब्‍बास

पाकिस्‍तान के 28 साल के तेज गेंदबाज़ मोहम्‍मद अब्‍बास ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आबू धाबी टेस्‍ट में पहली पारी में पांच विकेट लेने के साथ ही ना सिर्फ तीसरी बार मैच में पांच विकेट हॉल का प्रदर्शन किया बल्कि दस टेस्‍ट में 50 विकेट पूरे कर लिए. वह ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले संयुक्‍त रूप से तीसरे पाकिस्‍तानी गेंदबाज़ हैं. वकार यूनिस और शब्‍बीर अहमद ने भी 10 टेस्‍ट में 50 विकेट पूरे किए थे. जबकि रिकॉर्ड यासिर शाह के नाम हैं, जिन्‍होंने ये कारनामा नौ टेस्‍ट में किया है. इसके अलावा अब्‍बास का जीवन बदहाली में गुजरा है. उन्‍होंने वेल्डिंग और लेद फैक्‍टरी में काम करने के अलावा कोर्ट में ऑफिस ब्‍बॉय का काम भी किया है. मेजदार बात ये है कि इस युवा का अंडर-19 टीम में चयन टॉस के जरिए हुआ था.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2RUvaJg

Related Posts:

0 comments: