
विजयादशमी के मौके पर कोयलांचल धनबाद के हिरापुर हरि मंदिर में बंगाली एवं अन्य समाज की महिलाओं द्वारा आज सज-धज कर सिंदूर खेला की परंपरा है. मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन से पहले महिलाएं उन्हें अपनी बेटी की तरह विदाई देती है. खोईचा और मिष्टान के साथ आंखों में खुशी के आंसू लिए नृत्य और संगीत के साथ मां को ससुराल विदा की जाती है. दरअसल देवी को बेटी की तरह पूजा अर्चना करना व समाज में बेटियों के सरंक्षण से जुड़ा है. वर्षों से चली आ रही आस्था की इस अनोखी रिवाज को दूसरे स्थानीय लोगों ने भी देखा. लोगों का कहना था कि इस तरह के आयोजन से नारी शक्ति के महत्व की जानकारी होती है. लोगों का कहना है कि महिलाओं के प्रति इन आयोजन से सोच बदलनी चाहिए.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2CTlvhW
0 comments: