
बिहार के सीवान में जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. मारपीट में छह लोग जख्मी हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. वारदात गुठनी थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव की है. यहां दो भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार को इसी विवाद ने लड़ाई ने गंभीर रूप ले लिया. दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई. इससे लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुठनी पहुंचाया गया, जहां दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वारदात के बाद से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. (रिपोर्ट- मृत्युंजय)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2O3tkCL
0 comments: