
बस्ती जिले के हर्रैया तहसील में रविवार को स्वच्छ भारत मिशन को लेकर एक अजीबोगरीब मुहिम चलाई गई, जिसके तहत जिन लोगों ने अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं करवाया है, उनका कोटे का सरकारी राशन बंद कर दिया गया है. हालांकि इस मुहिम का असर भी दिखने लगा है, क्योंकि जिन लोगों ने शौचालय नहीं बनवाया था वो अब शौचालय निर्माण में जुट गए हैं. हालिया मुहिम पर ग्राम प्रधान अजीत सोनी का कहना है कि उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरणा लेकर गांव को खुले में शौच से मुक्त कराने का बीड़ा उठाया है. बकौल ग्राम प्रधान, 95 फीसदी घरों में शौचालय निर्माण हो चुका है और शेष 5 फीसदी घरों में शौचालय निर्माण के लिए ग्राम सभा में एक बैठक के बाद उक्त फैसला लिया गया.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2AwjoOL
0 comments: