
इलाहाबाद जिले का नाम बदलकर भले ही प्रयागराज हो गया है, लेकिन इलाहाबाद जंक्शन का नाम बदलने में अभी लम्बा समय लग सकता है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जनवरी में आयोजित कुम्भ मेले के दौरान भी रेलवे जंक्शन का नाम यथावत रह सकता है, क्योंकि नाम बदलने को लेकर जब एक रेलवे अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी साफ कहने से इनकार कर दिया. नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे सीपीआरओ का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से केन्द्र सरकार को भेजे गए प्रस्ताव के बाद रेलवे बोर्ड नाम परिवर्तित की प्रक्रिया शुरू कर सकता है. हालांकि हाल ही में चंदौली जिले के मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर किया गया है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2PUPpFl
0 comments: