Wednesday, October 10, 2018

VIDEO: फुटपाथ में सोने वाले गरीबों की मदद के लिए आगे आए डीआईजी झांसी

प्रशासनिक अधिकारी फुटपाथ पर सोने वाले गरीब लोगों को कंबल और मदद करते है. लेकिन झांसी मंडल के डीआईजी सुभाष सिंह बघेल की पहल इन सबसे से अलग है. मौसम कोई भी हो डीआईजी बघेल फुटपाथ पर सोने वाले असहाय और बुजुर्ग लोगो की मदद के लिए रात में निकलकर उनकी हर संभव मदद करते है. मंगलवार की रात डीआईजी इलाइट चौराहे के पास सो रहे गरीब और असहाय बुजुर्ग की मदद की. पुलिस अधिकारी से मदद पाकर बुजुर्ग की खुशी का ठिकाना न रहा.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2A29sMF

0 comments: