
रोहतास के डेहरी से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है. यहां नवरात्रि की शुरुआत में जलभरी यानी पानी लाने की रस्म के दौरान नहाने हुए दो बच्चे सोन नदी में डूब गए. घटना डेहरी थाना क्षेत्र के एनीकट के पास की है. बताया जा रहा है कि संजय नामक किशोर नहाते हुए सोन नदी में डूबने लगा. ये देखकर किनारे खड़ा चचेरा भाई तुलसी उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा. दोनों बच्चों को डूबता देखकर स्थानीय लोग शोर मचाने लगे, कुछ लोगों ने छलांग भी लगाई लेकिन दोनों बच्चों का कुछ अता-पता नहीं चला. दोनों बच्चे इंद्रपुरी के पांडेपुर के रहने वाले हैं. मौके पर पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों भाइयों को खोजने की कोशिश में लगी है. इधर त्यौहार के रोज घर में इतने बड़े हादसे से कोहराम मचा हुआ है. (रिपोर्ट- अजीत कुमार)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2NB5U7z
0 comments: