
झारखंड में घाटशिला के मुसाबनी लटिया गांव में मां मनसा पूजा पर डाक झापान का आयोजन किया गया. लटिया गांव में मां मनसा की पूजा बीते 100 वर्षों से भी ज्यादा समय से ग्रामीण करते आ रहे हैं. बता दें कि इस डाक झापान में गुणी-ओझा द्वारा जहरीले नाग सर्प को लेकर प्रदर्शन करते हैं. इसमें नाग देवता की पहले पूजा की जाती है, जिसके बाद उसे ओझा-गुणी अपने गले में लपेटकर गांव-गांव घूमते हैं. इस दौरान देखने के लिए लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद रहती है. मिली जानकारी के मुताबिक लाटिया में धालभूम राजा के जमाने से गांव के ग्राम प्रधान के घर में सबसे पहले मनसा पूजा की शुरुआत हुई थी. बाद में यह पूजा गांव में सार्वजनिक रूप से ग्रामीणों की देखरेख में सम्पन्न किया जाने लगा. डाक झापान में आस-पास के राज्य के सपेरे (गुणी) जहरीले सांप का खेल दिखाते हुए मनसा माता की कलश यात्रा (घोट) गाजे-बाजे के साथ तलाब से पूजा अर्चना के बाद पूजा स्थल पर लाया जाता है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2CRwmc5
0 comments: