
यूपी के बलरामपुर जिले में स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ देश के 51 शक्तिपीठो में से एक है. शक्तिपीठ में गुरुवार को नवरात्र के अन्तिम दिन आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. गुरुवार को मां के सिद्धदात्री स्वरूप की पूजा हो रही है. देश के कोने-कोने से आए साधक हवन-पूजन कर मां की आराधना कर रहे हैं. सुबह से ही भक्तों की लम्बी कतारें लग गई हैं. गुरुवार को नवरात्र का अंतिम दिन होने के कारण हवन-पूजन का कार्यक्रम भी किया जा रहा है. नौ दिनों तक मां की उपासना में व्रत धारण करने वाले भक्त गुरुवार को हवन के माध्यम से मां के चरणों में अपनी आहुति दे रहे हैं. मां का दर्शन कर भक्तजन उनसे अपनी मुरादें मांग रहे हैं.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2RTXnQB
0 comments: