
मेरठ जिले में बुधवार को सुभारती विश्वविद्यालय में हजारों की संख्या में लोगों ने बौद्ध धर्म अपना लिया. कार्यक्रम का आयोजन सुभारती विश्वविद्यालय के सर्वेसर्वा डॉ0 अतुल कृष्ण ने कराया था. हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध बनने वाले लोगों की संख्या करीब 1500 बताई जाती है, जिन्हें बौद्ध भिक्षुओं की मौजूदगी में दीक्षा दिलाई गई. दरअसल, सुभारती विश्वविद्यालय में हाल ही में स्कूल ऑफ बुद्धिज्म स्टडी शुरू किया गया है. धर्मांतरण अनुष्ठान का नेतृत्व करने वाले भिक्षु डॉ. चंद्रकीर्ति ने कहा कि यह धर्मांतरण पिछले दिनों अनुसूचित जाति पर अत्याचार का नतीजा है. उनका मानना है कि इतनी बड़ी तादात में हिंदुओं के धर्मांतरण से सरकार पर दबाव बढ़ेगा और सरकार सोचने को मजबूर होगी.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2PUluwS
0 comments: