
शारदीय नवरात्र की रांची शहर में भी धूम देखने को मिल रही है. श्रद्धालुओं को माता के दरबार में किसी तरह की परेशानी न हो और असामाजिक तत्व अपने मंसूबे में कामयाब न हो पाए, इसके लिए रांची पुलिस कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है. पंडालों की सुरक्षा की बात हो या फिर शहर की ड्रोन और सीसीटीवी की बात. पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर अपनी निगाहें जमाई हुई है. सुरक्षा के लिए लिहाज से एक हजार अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा रैफ, रैप, जैफ और 300 मजिस्ट्रेट्स की तैनाती भी की गई है. इसके साथ ही शक्ति कमांडों का दस्ता, क्यूआरटी भी अलर्ट मोड पर है. पुलिस संदिग्धों पर बारीकी से ध्यान दे रही है और इसके मध्य नजर सादा वर्दी में भी जवानों की तैनाती की गई है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2QSDbgD
0 comments: