Sunday, October 7, 2018

VIDEO : एक ऐसा बंदर जो लिट्टी-चोखा का है दीवाना

वैसे तो बिहार का लिट्टी-चोखा भारत ही नहीं विदेशो में भी अपने जायके की वजह से काफी फेमस है लेकिन कोयलांचल धनबाद में इन दिनों एक बन्दर अपने पसंदीदा व्यंजन लिट्टी-चोखा की वजह से काफी लोकप्रिय होता जा रहा है. धनबाद के पुटकी इलाके में मौजूद एक बंदर वैसे तो किसी को परेशान नहीं करता, लेकिन पुटकी के सड़क किनारे मौजूद गणिनाथ लिट्टी-चोखा वाले इस बन्दर से काफी परेशान रहते हैं. कहा जाता है कि बंदरों को फल, खासकर केला काफी पसंद है, लेकिन इन जनाब को केला फूटी आँख नहीं सुहाता. इन्हें तो बस बिहार का लिट्टी-चोखा ही भाता है. यह बन्दर पिछले डेढ़-दो महीने से यहां अपना ठिकाना बनाए हुए है. पास के ही हनुमान मंदिर में आराम फरमाता है और जब भूख लगती है तो लिट्टी-चोखा खाने गणिनाथ की दुकान पर लपक कर पहुंच जाता है. यह बंदर दिन भर में लगभग 10 से 15 लिट्टी चोखा बड़े ही मजे लेकर चट कर जाता है जिससे दुकानदार को लगाता आर्थिक नुकशान उठाना पड़ रहा है. इस बन्दर के लिट्टी-चोखा से प्रेम को देख यहां आने वाले ग्राहक भी अपने आप को रोक नहीं पाते और दूसरों को भी इस बन्दर को दिखाने के लिए अपने मोबाइल फोन से इसका वीडियो बना लेते हैं. इस वजह से यह बन्दर अब कोयलांचल के हर इलाके में आहिस्ता-आहिस्ता अपने लजीज व्यंजन लिट्टी-चोखा प्रेमी के रूप में फेमस होता जा रहा है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2OEHWwU

Related Posts:

0 comments: