Saturday, October 27, 2018

VIDEO: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी यमुना में रखी गईं हजारों मूर्तियां

ताजमहल को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बावजूद प्रशासन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. नगर निगम की लापरवाही से अब हजारों मूर्तियों विसर्जन के बाद यमुना में रख दी गयीं. दिखावे के लिए कुंड बनवाये गये थे, लेकिन न्यूज 18 की पड़ताल में नगर निगम ने ताज को फिर खतरे में डाल दिया है. सुप्रीम कोर्ट में ताजमहल की चमक फीकी पड़ने के लिए यमुना प्रदूषण बड़ी वजह बताई गयी थी. कई बार की फटकार के बाद एक बार फिर यमुना में लाखों टन कचरा और मूर्तियां रख दी गयीं हैं. यमुना में 60 से अधिक नाले सीधे गिर रहे हैं. यमुना की दुर्दशा का सीधा असर ताजमहल पर पड़ रहा है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Aw5pbF

Related Posts:

0 comments: